परवेज अख्तर/सिवान: शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग के द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. रीता कुमारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी पीजी कालेज के जंतु विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. रविंद्र नाथ पाठक ने कहा कि शहीदों ने देश के लिए मरना नहीं बल्कि जीना सिखाया है। अपने अंदर की उर्जा को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत का काम किया। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम करता है।
मौके पर इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष पल्लवी निशा व अतिथि शिक्षक बदिउज्जमा ने इन वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा इन वीर सपूतों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों का शौर्य और देश-प्रेम युगों तक प्रेरणादायक रहेगा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सोनम कुमारी, फरीदा खातून, बिट्टू कुमारी, नीतू कुमारी, दिव्या कुमारी, पूजा कुमारी ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र विभाग की पूजा कुमारी और रीता शर्मा, भूगोल विभाग की स्वाति सिन्हा, मनोविज्ञान विभाग की डा. निधि गुप्ता, हिंदी विभाग की डा. अर्चना कुमारी, राजनीति शास्त्र की जितेंद्र कुमार प्रसाद एवं डा. अंशिका सिंह, अनिल प्रसाद सहित छात्राएं व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।