✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: शहर के आंबेडकर भवन परिसर में रविवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप-गुट) के जिला इकाई के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला शाखा के अन्वेशन जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार माझी ने की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 16 मार्च को महासंघ की राज्य इकाई के आह्वान पर सूबे के मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। बताया कि विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाना है।
उन मांगों में राज्य सरकार तथा केंद्र के ठेका प्रथा को बंद करना, बुढ़ापे का सहारा छीनकर नई पेंशन व्यवस्था को लागू करने, प्रोन्नति पर लगे रोक को वापस लेने, नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी/पंचायत सचिव व लिपिक को गृह जिला में पदस्थापित करने, आशा कार्यकर्ता, ममता, विद्यालय की रसोइया, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को न्यूनतम 21 हजार रुपये देने आदि मांग शामिल हैं। बैठक में सुरेश प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, सवालिया प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल कुमार, शंभू प्रसाद, अनिल कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।