पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया खेल का उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मैदान में रविवार को शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान द्वारा एसबीएस कप टी 20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच सिवान बनाम बलिया टीम के बीच खेला गया। इसमें सिवान की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। खेल के आरंभ में बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह एंव मुंबई का शिल्पकार सुलील देवरे ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद टास जीत कर बलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 168 बनाई। जवाब में खेलने उतरी सिवान की कैफ एकेडमी टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया।
सिवान टीम के अनुभव श्रीवास्तव ने 95 रन बना टीम को विजेता बनने में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस दौरान संस्थान के संयोजक एवं गार्नेट फाउंडेशन मुंबई के संयोजक सुरेंद्र शाह ने विजेता टीम सिवान को 75 हजार रुपया एवं उपविजेता टीम बलिया को 25 हजार रुपये प्रदान किया। संस्थापक एवं अध्यक्ष अविनाश यादव ने शासन- प्रशासन एवं आम जनता को इस टूर्नामेंट के 19 वां संस्करण सफलतापूर्वक पूर्ण होने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक अविनाश कुमार, जिला पार्षद मनोज बैठा, नागेंद्र मांझी, पीके मल्ल, श्रीराम प्रसाद, धर्मेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।