✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को आरवाईए के सदस्यों में महिला पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतर प्रदर्शन किया तथा भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तथा उनकी सांसद पद से सदस्यता तथा कुश्ती संघ अध्यक्ष पद से इस्तीफा की मांग की तथा उनका पुतल दहन कर विरोध जताया। दारौंदा में पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए प्रदेश सहसचिव जयशंकर पडित ने कहा कि देश की मान सम्मान बढ़ाने वाली, कामनवेल्थ गेम में देश के नाम गोल्ड देने वाली महिला पहलवान का शोषण भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने किया है। देश की पहलवान जब आरोप लगा रही है तो प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारे देते हैं, बेटियों व महिला पहलवानों के पक्ष में कार्रवाई करने के बजाए पूरी भाजपा बृजभूषण को बचाने और महिला खिलाडियों को अनुशासन हीन बताने में लगी हुई है।
महिला पहलवानों के सुप्रीम कोट जाने के बाद ब्रजभूषण सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र ही ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर आइसा प्रदेश अध्यक्ष विकाश यादव, पंकज यादव, अरविंद प्रसाद, छोटे लाल साह , रामायण यादव, विजयशंकार राय आदि उपस्थित थे। वहीं दरौली में इंनौस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल सांसद ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी एवं उनकी सांसद एवं कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा की मांग की। प्रतिरोध मार्च पार्टी कार्यालय से आरंभ होकर थाना मोड़ पर पहुंची सभा में तब्दील हो गया। राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि सांसद ब्रजभूषण सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू पासवान, इंदल कुमार, राजेश शर्मा, अरविंद खरवार, अरविंद सेनी आदि उपस्थित थे।