परवेज अख्तर/सिवान: राजद के शैलेन्द्र कुमार ने पुल निर्माण निगम के महा प्रबंधक से क्षतिग्रस्त दाहा नदी पुल के निर्माण में बरती गई अनियमितता की जांच की मांग की है। कहा कि इस पुल को 2014 में जनता को समर्पित किया गया। गुणवत्ता में कमी के कारण यह नवनिर्मित पुल एक तरफ धंस गया है।
विज्ञापन
इस कारण भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने महाप्रबंधक से इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा नहीं हो। वहीं राजद नेता ने पुराने पुल को तोड़कर बन रहे नए पुल की भी जांच की मांग की है।