सिवान: चुनाव आयोग के अनुत्तरित प्रश्नों के विरोध में प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर पार्क में संयुक्त मोर्चा जिला इकाई द्वारा सोमवार को अनुत्तरित प्रश्नों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इसमें सिवान जिला सामाजिक अधिकार मोर्चा, भीम आर्मी, एकता मिशन, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा सहित कई संगठनों ने भाग लिया। इस दौरान सभी लोगों ने ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध करते हुए ईवीएम को हटा कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। संयुक्त मोर्चा जिला इकाई सिवान के जिला संयोजक एहसान अहमद ने कहा कि बहुसंख्यक मतदाताओं में ईवीएम से मतदान करने में संशय बना रहता है। टेक्नाजिकल एडवास्ट देश यूरोप, अमेरिका में तथा हाल ही बांगलादेश में भी ईवीएम पर पाबंदी लगाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देश की 140 करोड़ लोगों को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, लेकिन भारत में चुनाव आयोग की मनमानी से ईवीएम द्वारा चुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग को भारत की जनता के हितों का ख्याल रखना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलीमुल्लाह अंसारी तथा मंच संचालन भीम आर्मी एकता मिशन के जिलाध्यक्ष रवि आचार्य ने किया। इस मौके पर डा. दिनेश मौर्या, दीपक सम्राट, एमामुल हक, फिरोज खान, पप्पू राम, महबूब आलम, गणेश राम, बीके मांझा, डा. सुनील कुमार यादव आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी फिरोज आलम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।