✍️परवेज अख्तर/सिवान: नोनिया बिंद बेलदार समाज के सैकड़ों लोगों ने राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद एक जाति विशेष के लोगों द्वारा आतंक मचाने, गरीबों घर उजाड़ने और जमीन हड़पने की बढ़ती वारदातों के खिलाफ एकजुट होकर जेपी चौक पर प्रदर्शन किया है.नव सामंत बने एक जाति समूह के लोगों द्वारा जामो थाना- लकड़ी नबीगंज अंचल के डूमरा गांव में एक गरीब की झोपड़ी तोड़ी गई, उसे मारा पीटा आज उसकी हालत खराब है. इसकी शिकायत जब थाना एवं अंचल कार्यालय में की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई हो सकी. पीड़ित अभी भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इसे लेकर समाज लंबी लड़ाई लड़ेगा और नवसामंतो के साथ सरकार को भी सबक सिखाएगा. जिला स्तर पर हमारा विरोध प्रदर्शन इसकी शुरूआत है.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नोनिया बिंद समाज के महासचिव बच्चू प्रसाद बीरू ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है तब से एक जाति विशेष के नवसामंतवादी ताकतें गरीबों को उजाड़ने, जमीन हड़पने और मारने पीटने में लगी हुई है. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर इस लड़ाई को लड़ेंगे. अजय भास्कर चौहान ने कहा कि सरकार बदलने के बाद गरीबों को न तो पुलिस सुन रही है और न ही अधिकारी, एक जाति का आतंक बढ़ता जा रहा है. गरीबों को लूटने और उसका जमीन हड़पने का खेल जारी है विरोध करने पर मारा पीटा जाना और उसकी बहन बेटी की इज्जत लूटने का खेल हो रहा है.
नोनिया बिंद समाज इसका जमकर प्रतिकार करेगा और हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. धरना प्रदर्शन में सीवान, छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर के समाज के लोगों के अलावा राज्य स्तर के लोग भी शामिल हुए. जिसमें विश्वकर्मा चौहान, नंद प्रसाद चौहान, सुभाष चौहान, मंजु कुमारी चौहान, अजय भास्कर चौहान, रामपुकार चौहान, गणेश चौहान, लवणकार कृष्ण कुमार भारी, कमलेश चौहान, श्रीराम चौहान, सोनेलाल चौहान, पवन चौहान, रोहित चौहान और श्रवण महतो समेत सैकडों शामिल थे.