सिवान: पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा एवं हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में विकास संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई। जानकारी के अनुसारदारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के कई बैठक में शामिल नहीं होने पर सदस्यों ने विभाग के अधिकारी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चरमरा गई है जिसकी शिकायत दिशा की बैठक में उठाई गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत आठ पंचायत, हड़सर, कौथुआ सारंगपुर, रसूलपुर आदि पंचायतों को शामिल किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन पंचायतों में राशि उपलब्ध कराई गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर मध्य विद्यालय में जर्जर दो भवन की मरम्मत कार्य करने, दारौंदा मुख्यालय स्थित विद्यालय जर्जर भवनों को जीर्णोद्धार कर वर्ग एक से पांच तक की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कृषि विभाग, मनरेगा विभाग, पशुपालन विभाग आदि पर विस्तृत चर्चा एवं जानकारी दी गई। इस मौके पर उपप्रमुख सुशांति देवी, बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह, बीईओ शिवाजी महतो, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, मुखिया आशा देवी, उमा कुमारी राय आदि उपस्थित थे। वहीं हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रखंड प्रमुख आसिया खातून, बीडीओ राकेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें तीन विभागों के अधिकारियों को छोड़कर सभी उपस्थित होकर अपनी बातें रखीं।

साथ ही नाराज जनप्रतिनिधियों ने विधायक हरिशंकर यादव के समक्ष सीओ और एमओ के कार्यकलापों से असंतुष्टि जाहिर करते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। इस अवसर पर उप प्रमुख शांति देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनीष कुमार, पशु चिकित्सक डा. पप्पू कुमार, सीडीपीओ संजीव प्रियदर्शी एवं सभी पंचायत समिति सदस्य और मुखिया उपस्थित थे।वही दूसरी ओर दारौंदा प्रखंंड के जलालपुर स्थित उमाशंकर सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए उनके उपलब्धियों को बताया गया।

प्राचार्य रणविजय सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक व सचिव पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह ने सांसद, विधायक रहते क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख जगाई आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों की स्थापना की उन्हें हमेशा याद करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर धीरेंद्र सिंह, कालिका नारायण सिंह, संग्राम कुंवर, मोसाफिर बांसफोर, दीपनारायण सिंह आदि ने पूर्व सांसद की जीवन की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।