परवेज अख्तर/सिवान: शनिवार को जिला पुलिस का दिन काफी व्यस्तापूर्ण रहा। बीएमपी के डीजी अमरेंद्र कुमार आंबेडकर जिला मुख्यालय स्थित डायल 112 की कार्यप्रणाली का जायजा लेने पहुंचे थे।बीएमपी डीजी के साथ सारण डीआइजी पी.कन्नन एवं एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा शहर के आंबेडकर भवन में स्थिति डायल 112 कंट्रोल रूम पहुंचे और यहां तैनात सिपाही से जानकारी ली।इसके बाद कुछ कमी को देखकर तैनात सिपाही की क्लास लगाई।
विज्ञापन
एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीएमपी डीजी ने डायल 112 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि यहां लगे कंप्यूटर सिस्टम कार्यरत हैं या नहीं,नेटवर्क नियमित काम कर रहा है या नहीं।इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण के दौरान जायजा लिया। इसके पूर्व बीएमपी डीजी को आइबी में जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया।