✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार गुरुवार की दोपहर समाहरणालय पहुंचे.जहाँ डीआईजी ने जवानों से गार्ड ऑफ आर्नर लिया और परेड का निरीक्षण किया.जिसके बाद डीआईजी ने सदर एसडीपीओ फिरोज आलम के कार्यालय का निरीक्षण किया . निरीक्षण के बाद पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिये.बताते चलें कि सरकार का निर्देश है कि डीआईजी सभी जिला में पहुंच पुलिस के कार्यों की जांच करना है. इसके तहत गुरुवार को सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार सीवान जिला मुख्यालय पहुंचे. डीआईजी को पुलिस जवानों के द्वारा सलामी दी गई. सलामी के बाद डीआईजी ने सदर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया.इस दौरान थानावार कांडो की समीक्षा किया.
समीक्षा के दौरान कई केसो पर एसडीपीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वही डीआईजी ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण था. क्षेत्र में अपराधा नियंत्रण की क्या स्थिति है, अनुसंधान की क्या स्थिति है, अनुशासन बनी हुई है कि नहीं, एसडीपीओं को क्या आवश्यकता है, इसकी जांच की गई. वहीं लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सिरिस्ता में कमी पाने पर संबंधित पदाधिकारी पर निंदन की कारवाई किया है.वहीं आने वाले पर्व को लेकर पुलिस तंत्र को अलर्ट रहने समेत अन्य विंदुओं पर पुलिस अधिकारियों को निदेशित किया.इधर डीआईजी के जिला मुख्यालय पहुंचने को लेकर स्थानीय पुलिस काफी अलर्ट दिखी. पुलिस के जवान विभिन्न चौक चौराहों पर चुस्त दिखे।