परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान फोकल शिक्षकों द्वारा बच्चों को ठंड, शीतलहर, भूकंप, बाढ़, आंधी, तूफान, बिजली, अगलगी, सड़क सुरक्षा के तहत कई बातों की जानकारी दी गई तथा और लोगों को भी इस जानकारी से अवगत कराने के लिए जागरूक किया गया। बड़हरिया स्थित मध्य सह उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार की देखरेख में बच्चों को ठंड, शीतलहर, भूकंप, बाढ़, आंधी, तूफान, बिजली, अगलगी, सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई इससे बचने के उपाए बताए गए।
यह कार्यक्रम मध्य विद्यालय सदरपुर, हरदिया, खोरीपाकड़, जोगापुर, पहाड़पुर, माधवपुर, बालापुर, कैलगढ़ सहित अन्य विद्यालयों में आयाेजित किए गए। वहीं आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका मध्य विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह की देखरेख में बच्चों को आपदा से बचाव समेत साफ-सफाई की भी जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों को ठंड, शीतलहर, वर्षा, भूकंप समेत बच्चों को हाथ धुलाई, खुले में शौच के खतरे, मल का सुरक्षित निपटारा करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर शिक्षक कमाल अहमद, विनोद कुमार सिंह, गौरव कुमार, अवधेश राम, शुभलक्ष्मी गुप्ता, कुमारी रंभा आदि शिक्षक उपस्थित थे।