सिवान: शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे शैक्षिक संवर्धन कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रांतीय विषय प्रमुख एवं सह प्रमुखों की बैठक हुई। बैठक के दौरान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने बताया कि विद्या भारती के द्वारा पांच आधारभूत विषय शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के आपसी तालमेल से भैया-बहनों का सर्वांगीण एवं सार्वभौमिक विकास किया जाता है। साथ ही कहा कि चार आयाम विद्वत परिषद, शोध, पूर्व छात्र परिषद और संस्कृति बोध परियोजना के माध्यम से समाज को जागृत करने का काम किया जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रस्तावना उद्बोधन में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कहा विद्या भारती का यह लक्ष्य अपने आप में इतना स्पष्ट है एवं इतना सुविचारित है कि कुछ और कहना शेष नहीं रहता। लक्ष्य साफ-साफ बताता है कि हमारे देश में विदेशी नहीं राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली हो, जिससे हिन्दुत्वनिष्ठ युवा पीढ़ी निर्मित हो, जो राष्ट्र के उत्थान हेतु समर्पित हो। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा सभी विषय प्रमुखों को अपने अपने केंद्र को सशक्त बनाना है। मौके पर लोक शिक्षा समिति बिहार की अध्यक्ष डा. सुधा बाला, प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, ललित कुमार राय, राजेश रंजन, समेत प्रांत के विभिन्न विषयों के प्रमुख एवं सह प्रमुख उपस्थित रहे।