सिवान: विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में शिक्षा के महत्व पर हुई चर्चा

0

विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में अभिभावकों को दिए गए कई सुझाव

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गई। गोष्ठी में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। इस मौके पर अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, घर पर बच्चों को पढ़ाई का माहौल देने, बच्चों काे पढ़ाई में सहयोग करने, विद्यालय में बच्चों का नामांकन करने में सहयोग करने, साफ-सफाई, जो बच्चे किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दिए हैं उन्हें पुन: विद्यालय भेजने आदि सुझाव दिए गए। साथ ही कक्षा एक में नए नामांकित बच्चों का स्वागत किया गया। साथ ही चहक से संबंधित किसी एक गतिविधि का संचालन किया गया। कक्षा दो में बच्चों द्वारा ””पुराने बच्चे”” कविता, कक्षा तीन में बच्चों द्वारा किसान भालू और आलू”” कहानी का वाचन और रोल प्ले किया गया। गोष्ठी में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 04 27 at 8.32.19 PM

इस दौरान अभिभावकों ने भी अपना सुझाव दिया।जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा संबंधित बातों पर चचाü की गई। दारौंदा प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक, दो एवं तीन के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ शिक्षकों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ-साथ अलग-अलग माह में अलग-अलग आयोजित अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यालय की बेहतरी के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए थे जो विद्यालय के सफल संचालन में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इसी क्रम में शैक्षणिक वर्ष 2023- 24 में गुरुवार को कक्षा एक, दो एवं तीन के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक की गई।

इस दौरान कक्षा एक में नए नामांकित बच्चों का स्वागत किया गया। साथ ही चहक से संबंधित किसी एक गतिविधि का संचालन किया गया। कक्षा दो में बच्चों द्वारा ””पुराने बच्चे”” कविता, कक्षा तीन में बच्चों द्वारा किसान भालू और आलू”” कहानी का वाचन और रोल प्ले किया गया। वहीं आंदर प्रखंड के प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पतार में प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कक्षा एक से तीन के छात्र छात्राओं के अभिभावक व शिक्षकों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, घर पर बच्चों को पढ़ाई का माहौल देने, बच्चों का सहयोग करने, शिक्षा, पठन पाठन करने आदि पर चर्चा की गई।

इस मौके पर पुष्पा कुमारी, मीना देवी, प्रमिला कुमारी, प्रीति राय आदि उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य प्राथमिक विद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया गया।भगवानपुर हाट के मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी, भीष्मपुर, जुआफर, मोरा, सराय पड़ौली, भगवानपुर आदि प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कई सुझाव दिए गए। इसके अलावा अन्य प्रखंडों के विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बसंतपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या में प्रधानाध्यापक दीनानाथ साह की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिभावकों राजकिशोर प्रसाद, धर्मेंद्र राम, कमरून निशा, पूनम देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित थीं। वहीं बड़हरिया के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक जयप्रकाश गुप्ता, श्यामदेव यादव, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।