परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार काे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जनता दरबार कार्यक्रम में आए करीब 80 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इसमें करीब तीन दर्जन से अधिक मामलों का आन स्पाट निष्पादन भी किया गया। डीएम के समक्ष जिन समस्याओं के साथ जिले के लोग मिलने आए, उनमें अतिक्रमण व भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त सामजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना, आपसी विवाद, शिक्षा, बैकिंग संबंधित सहित अन्य मामले भी प्राप्त हुए। जिसका संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को फ़ोन काल कर समस्याओं का निष्पादन किया गया।
जानकारी के अनुसार हसनपुरा निवासी महात्मा चौधरी द्वारा ज़मीन संबंधी मामला, लकड़ी नबीगंज निवासी चुन्नी खातून द्वारा कर्मचारी द्वारा डरने-धमकाने, पचरुखी निवासी राजेंद्र साह द्वारा दाखिल खारिज के संबंध में, मैरवा निवासी कुलावती देवी द्वारा गांव के दबंगों द्वारा जमीन जबरदस्ती कब्ज़ा करने के संबंध में समस्याएं बताई गईं। वहीं शेष आवेदन यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया। इस संबंध में शिकायतों को शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। डीएम ने सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए आमलोगों की समस्याओं का निष्पादन जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों को प्राथमिकता के साथ करने की बात कही। जनता दरबार में उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत, वरीय उप समाहर्ता, वन स्टाप सेंटर की अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।