परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में मंगलवार की दोपहर जमकर विवाद हुआ. जहां विवाद मारपीट पर पहुंच गया और सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया. घटना के संबंध में एक पक्ष के चंद्रमा राम की पत्नी चंद्रावती देवी ने बताया कि सरकार द्वारा 42 दलितों को 2005 में कुछ जमीन दी गई थी. जिसमें मुझे भी 20 डिसमिल जमीन मिला था. जिस पर मैं अपनी फसल उगाती थी. बीते दिनों प्रवीण सिंह और शिवनाथ सिंह के द्वारा भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिस पर हम लोगों ने रोक लगाया तो उन लोगों ने मारपीट करने के नियत से गाली गलौज करते हुए हम लोगों को खदेड़ने लगे. जिसके बाद हम लोगों ने सूचना थानाध्यक्ष को दिया और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच जांच में जुट गये.
वही कांति देवी ने कहा कि विवाद के दौरान कांति देवी और सुमित्रा देवी को कुदाल लेकर दौड़ाया गया. जहां उन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस संबंध में दूसरे पक्ष के प्रवीण सिंह बताया कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है. वह जमीन मेरे पूर्वजों की है. वह जमीन 17 बीघा का प्लॉट है. जिससे हमारे पूर्वजों और वर्तमान में दो जगह हो गया है. जिस पर उसी जमीन के कुछ हिस्से को सरकार द्वारा दलितों को दिया गया था. जिसके बाद हम लोगों ने इस मामले को कोर्ट तक पहुंचाया और कोर्ट से डिग्री प्राप्त होने के बाद इस जमीन पर अपना हक जमा रहा हूं. जिसका कागजात मेरे पास है. यदि आवश्यकता पड़ी तो आलाधिकारियों को कागजात सौपा जायेगा. इस संबंध में सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्ष अपने-अपने कागजात दिखा रहे हैं. जिसको लेकर 15 को एसडीओ के यहां इस मामले की सुनवाई की जाएगी.