परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण तथा आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत केंद्र सरकार आभा कार्ड पर जोर दिया है. मंगलवार को मैरवा रेफरल अस्पताल में 10 लोगो के बीच आभा कार्ड का वितरण किया गया.
विज्ञापन
इस दौरान हैल्थ मैनेजर शाहिद अली और कर्मी संजय कुशवाहा ने बताया कि आभा कार्ड एक तरह का हेल्थ आईडी कार्ड है.जो आपके हेल्थ का पूरा डाटा रखता है.आभा हेल्थ कार्ड यूजर्स को अनुमति देता है की वे अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी डिजिटली हॉस्पिटल, किलिनीक, बीमा कंपनी के साथ शेयर कर सकता है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति आभा कार्ड बनवा सकता है.