✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के दिशा निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी व सीआरसी में प्रधानाध्यापकों के बीच प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों के लिए पुस्तक व डायरी का वितरण किया गया। साथ ही प्रधानाध्यापकों को बच्चों के बीच शीघ्र पुस्तक व डायरी का वितरण कर पठन-पाठन कराने का निर्देश दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआारसी में मंगलवार को दूसरे दिन प्रधानाध्यापकों के बीच बच्चों के लिए पुस्तक एवं डायरी का वितरण किया गया। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि तत्काल कक्षा दो एवं आठवीं कक्षा की पुस्तकें एवं डायरी वितरण किया जा रहा है। इसके लिए चार-चार पंचायत या नए बने संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बीच पुस्तकें एवं डायरी वितरण की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि शेष कक्षा के बच्चों को पुस्तकें आने पर वितरित की जाएगी। बताया कि बीईओ ने बताया कि मंगलवार को कोड़ारी कला, बगौरा, शेरही, जलालपुर, मड़सरा एवं रुकुंदीपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को रामगढ़ा, रसुलपुर, बालबंगरा, सिरसांव, कौथुआ सारंगपुर एवं पांडेयपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में वितरण किया जाएगा। वहीं आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापको के बीच बच्चों के लिए पुस्तक व डायरी का वितरण किया गया।
पुस्तक व डायरी पाने वालों में चितौर, बरवां, पतार, सोनकरा, बारी टोला, डेहुरा, असांव, अर्कपुर, नहुनी समेत अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल थे। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि कक्षा दो से आठ तक पुस्तक एवं डायरी का वितरण किया गया है। इस इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह, अमरनाथ यादव, जाहिद हुसैन अंसारी, राजेश कुमार सिंह, रौनक अली समेत आदि शिक्षक उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया में प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा दो, चार एवं कक्षा आठ के बच्चों के बीच पुस्तक व डायरी का वितरण किया गया। पुस्तक मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। हालांकि अन्य कक्षा एक, तीन, पांच, छह एवं सात के बच्चों को किताब नहीं मिलने से उनमें मायूसी देखी गई।