सिवान: गरीबों व लाभुकों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण

0

एफसीआई के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के एक होटल में भारतीय खाद्य निगम के तत्वावधान में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खाद्य सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल प्रबंधक राजीव कुमार, प्रबंधक अभिषेक चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह व भारत स्काउट गाईड के आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान गरीबों व लाभुकों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण किया गया। मौके पर मंडल प्रबंधक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व जनवितरण विभाग 15 से 21 नवम्बर तक खाद्य सुरक्षा प्रतिष्ठित सप्ताह मना रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अन्न योजना के तहत 15 माह के लिए प्रत्येक लाभुक को प्रति माह पांच किलोग्राम गेहूं या चावल बिल्कुल मुफ्त में देने के लिए आवंटित किया गया है। बताया कि बिहार में कोविड के दौरान 22800 करोड़ रुपये का 58.81 लाख मीट्रिक टन अनाज का वितरण किया गया जिसका लाभ 8.71 करोड़ लोगों को मिला है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस जनतंत्र को सशक्त अन्नतंत्र बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। मौके पर रेल हेड इंचार्ज कुमार आशुतोष, अनुराग कुमार, रंजीत कुमार व संतोष थे।