सिवान: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की हुई बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला कमिटी की वस्तारित बैठक न्याय मार्ग स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई. अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने की. सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. एक तरफ जहां महंगाई एवं बेरोजगारी से पूरा देश त्रस्त है. वहीं जनता के बुनियादी सवालों को दरकिनार कर केंद्र की भाजपा सरकार अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाने में व्यस्त है. केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी के माध्यम से विरोधियों को निशाना बना रही है. ऐसी स्थिति में सभी तबकों को गोलबंद कर जनसंघर्ष तेज करने की जरूरत है. बैठक में बढ़ती महंगाई के विरोध में देश व्यापी फैसले के आलोक में 30 मंई को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोविड के बाद अब रेलवे का संचालन ठीक तरह से नहीं हो रहा है. यहां तक कि सीवान, छपरा एवं गोपालगंज के लोगों को राज्य की राजधानी में जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं दिया जा सका है. सरकार सिर्फ रेलवे के निजीकरण एवं जनता की सुविधाओं में कटौती में लगी हुई है. इसके खिलाफ जून के प्रथम सप्ताह से सघन आन्दोलन चलाया जाएगा जो मांगों के पूरा होने तक चलेगा. बैठक में जिला मंत्री फूल महमद अंसारी, अर्जुन यादव, रविंद्र सिंह, परमा चौधरी, इमामुदीन आजाद, मार्कण्डेय, कमलावती देवी, रबया खातून, श्रीभगवान चौबे, गणेश राम आदि अपने विचार व्यक्त किया. बैठक से पूर्व साहित्यकार राम निहाल गुंजन, पूर्व विधायक डॉ त्रिभुवन सिंह एवं प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी गई.