सिवान: रामनवमी मेला व जुलूस को सौहार्दपूर्ण वातावरण संपन्न कराने को डीएम ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रामनवमी मेला व जुलूस को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए महाराजगंज एवं जीबी नगर थाना परिसर में शनिवार को पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने रामनवमी को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी आपसी भाइचारे के साथ रामनवमी मनाएं। इस दौरान उन्होंने डीजे व अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। वहीं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्व को पूरे सादगी के साथ मनाएं। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जुलूस निर्धारित रूट के अनुसार निकाली जाएगी। यदि कोई विवाद हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जाए, मामले का निपटारा शीघ्र करा लिया जाएगा। बैठक में डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एसडीओ संजय कुमार, अशोक कुमार आजाद, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, सीओ रवींद्र राम, पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, नपं के मुख्य पार्षद शारदा देवी, शक्ति शरण, राहुल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, सीओ पचरुखी धर्मनाथ बैठा, अरुण कुमार सुमन, आरओ बड़हरिया राकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।