सिवान: बकरीद को ले डीएम व एसपी ने की प्रेसवार्ता

0

परवेज अख्तर/सिवान: बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों को पूरा कर चुका है. इसको लेकर सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम अमित कुमार पांडे व एसपी अभिनव कुमार ने जानकारियों को साझा किया. डीएम ने बताया कि बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला के 250 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. यह तैनाती 21, 22 व 23 जुलाई तक रहेगी. पदाधिकारी द्वय ने लोगों से घरों में ही बकरीद मनाने की अपील की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए बताया कि 6 अगस्त तक सभी सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. चाहे वह धार्मिक व राजनीतिक कोई हो. इस दौरान सभी धार्मिक स्थल मंदिर,शिवालय, मस्जिद, ईदगाह आदि आमजनों के लिए बंद रहेंगे. ऐसे में बकरीद पर इदगाह व मस्जिद में सामूहिक नामज पढ़ने पर रोक रहेगी. वहीं पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस लगातार गस्त करेगी. साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह ओएसडी संजीव कुमार व प्रभारी डीपीआरओ मनीषा कुमारी उपस्थित रही.