सिवान: डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम के अचानक अस्पताल आने की सूचना से कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सबसे पहले चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया। इसके साथ साथ उन्होंने भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन करते हुए जानकारी ली। साथ ही बन रहे माडल अस्पताल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। डीएम ने अस्पताल की भूमि पर अतिक्रमण के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की बात कही। सबसे पहले डीएम इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहा उन्होंने ड़यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मियोंं से जानकारी ली। इसके बाद पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, एसएनसीयू, वेंटिंग एरिया, पैथालाजी लैब, डाक्टर ड्यूटी रुम, एक्सरे, ब्लड बैंक, पोषण पुनर्वास केंद्र तथा ओपीडी वार्ड में संचालित सभी विभागों का भी जायजा लिया। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएचएस के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कर्मियों के लिए बनाए गए केबिन स्ट्रक्चर पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत डीएम ने बताया कि समय-समय पर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान अस्पताल में कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा सदर अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। वर्तमान समय में अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मरीजोंं को सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सभी को मिलती रहे, इसको लेकर और भी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट, उपाधीक्षक डा.मो. इसराइल, डीपीएम विशाल कुमार सिंह, डीआईओ, अस्पताल प्रबंधक, डीपीसी इमामुल होदा सहित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।