सिवान: कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को डीएम ने दिया चेक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मृत लोगों के निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राज्य सरकार के निर्देश पर दिया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम अमित कुमार पांडेय ने आश्रितों को चेक प्रदान किया। मौके पर डीएम ने बताया कि इस संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के अनुसरण में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोविड 19 से मृत व्यक्ति के लिए 50 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके मद्देनजर पुन: आपदा विभाग की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है कि मृत लोगों के निकतटम आश्रितों को चार लाख रुपये के अलावा प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये दिया जाना है। इस निर्देश को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन शाखा सीवान ने सीएफएमएस के माध्यम से 106 आश्रितों को पुन: प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में भुगतान किया गया। डीएम ने बताया कि शेष मृतकों के निकटतम आश्रितों को भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।