सिवान: सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार की देर शाम समाहरणालय सभागार में जिला के सरकारी शिक्षण संस्थानों यथा- दयानंद आयुर्वेदिक कालेज, डिग्री कालेज, आईटीआई, पोलीटेक्नीक कालेज, केंद्रीय विद्यालय, एएनएम/जीएनएम संस्थानों आदि के प्राचार्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जेडए इस्लामिया डिग्री कालेज के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि उनके कालेज में वोकेशनल कोर्स का संचालन किया जाता है। इसकी समीक्षा हेतु जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ स्थापना तथा जिला अवर नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि महाविद्यालयों का स्थलीय परिभ्रमण करते हुए वोकेशनल कोर्स एवं छात्र-छात्राओं के नामांकन की समीक्षा करें तथा प्लेसमेंट सेल का गठन किया जाए। दिसंबर में होने वाले रोजगार मेला में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओ को इसका लाभ उठाने को लेकर प्रयास करने की सलाह डीएम ने दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समीक्षा के क्रम में जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन एवं उपस्थिति को लेकर समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद बालिकाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही वार्डेन को भी निर्देश दिया गया कि माता पिता के अतिरिक्त किसी अन्य के साथ किसी भी परिस्थिति में बच्चियों को न जाने दिया जाए। विभिन्न डिग्री कालेजों के प्राचार्य तथा प्रतिनिधियों के साथ कालेज में पठन पाठन, आधारभूत संरचना एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी दौरान विद्या भवन महिला कालेज के प्रतिनिधि के साथ कालेज में अतिरिक्त वर्ग कक्ष की आवश्यकता से संबंधित चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। दयानंद आयुर्वेदिक कालेज में शैक्षणिक वातावरण एवं आधारभूत संरचनाओं पर भी समीक्षा की गई।