- ओवरऑल सूबे में पहले स्थान पर है डीआरसीरसी सीवान
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की रैंकिंग में सुधार का दिया निर्देश
परवेज अख्तर/सीवान: शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को अमली जामा पहनाने के लिये स्थापित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) सीवान का निरीक्षण गुरूवार को डीएम अमित कुमार पांडे ने किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने डीआरसीसी सीवान के सूबे में पहला स्थान रखने पर जहां खुशी जाहिर किया, वहीं स्टेडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की रैकिंग में और सुधार का निदेश दिया. दरअसल डीआरसीसी सीवान जहां ओवरऑल रैंकिंग में सूबे में पहले स्थान पर है, वहीं योजनावार रैंकिंग की बात करें तो स्वयं सहायता भत्ता योजना में दूसरे, कुशल युवा कार्यक्रम में सातवें तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 12 वें स्थान पर है.
निरीक्षण के दौरान डीएम अमित कुमार पांडे ने सभी 19 काउटरों का निरीक्षण किया तथा छात्रो के ऑनलाइन गतिविधि सहित काउंसेलिंग की जानकारी प्राप्त की. इसके अलावे डीएम ने मैन पावर की स्थिति, कमियां, कार्योँ के दौरान आने वाली परेशानी तथा कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी डीआरसीसी प्रबंधक सुनीता शुक्ला से प्राप्त किया. 19 काउंटरों में चार पर ऑनलाइन तथा 15 पर वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार, सहायक प्रबंधक सुधीर कुमार, ब्रजेंद्र कुमार, वसी इमाम खान, रूपम कुमारी व आइटी सुपरवाइजर रत्नेश उपस्थित रहे.