परवेज अख्तर/सिवान: जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में जिला के सभी थाना में थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के संयुक्त रूप से अध्यक्षता में भूमि से संबंधित मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का अयोजन किया था. जिसमे जिला भर से कुल सैकड़ों मामले आए और इस मामलों में सबसे अधिक भूमि से संबंधित मामले शामिल थे. जिला अधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों ने थाना परिसर से सही तरीके से मामले का निपटारा नही किए जाने का भी शिकायत किया था.
जिसके बाद शनिवार को जिला के सभी थाना में जनता दरबार का अयोजन होना था. अलग – अलग थाना के निरीक्षण के लिए टीम का गठन किया गया और जिला अधिकारी ने नगर थाना में आयोजन होने वाले जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया . जहां निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम और आरओ रागनी कुमारी का क्रियाकलाप संतोष जनक नहीं पाया जिसमें कार्रवाई करने की बात कही.बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी थाना परिसर में पहुंच आरओ रागनी कुमारी को फोन किया. जिसमें आरओ ने बताया की थाना में पहुंच चुकी है. लेकिन उस समय थाना परिसर में खुद जिलाधिकारी मौजूद रहे. थाने में आरओ के पहुंचने पर उनसे भी जवाब तलब किया गया.