सिवान: दुर्गा पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने की शांति समिति की बैठक

0
baithak

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
समाहरणालय सभागार में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की संयुक्त बैठक हुई। डीएम एवं एसपी ने सख्त निर्देश दिया कि आयोजक द्वारा पूजा पंडाल से विर्सजन का मार्ग एवं विसर्जन हेतु चिह्नित घाट के संबंध में आवेदन थानाध्यक्ष को देना होगा एवं उनके द्वारा निर्गत अनुज्ञप्ति में निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा। आयोजक द्वारा समिति के पदधारक एवं पचीस कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों का नाम, पता, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर थानाध्यक्ष को देना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आयोजक द्वारा पंडाल एवं मेल में सीसी कैमरा की व्यवस्था करनी होगी। आयोजन समिति के पदधारक एवं सभी कार्यकर्ताओं को आयोजन समिति की और से पहचान पत्र निर्गत करना होगा। पं आयोजक द्वारा यह सुनिश्चित करना होगा। पंडाल में किसी सम्प्रदायिक एवं व्यक्ति विशेष की संवेदना को ठेस पहुंचाने वाला कार्टून, मोडल, पेंटिंग नहीं लगाया जाएगा। दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन 24 अक्टूबर की रात्रि आठ बजे तक संपन्न करना होगा। प्रतिमा की उंचाई 20 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।