सिवान: समाज को स्वस्थ बनाने में चिकित्सक की भूमिका अहम : सांसद

0
janardan singh sigriwal

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज एवं लकड़ी नबीगंज में रविवार को डाक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर केक काट एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया गया तथा समाज में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिकित्सक की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। जानकारी के अनुसार महाराजगंज स्थित संजीवनी आथोपेडिक क्लिनिक में डाक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने समाज को स्वस्थ रखने में चिकित्सक की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चिकित्सक लोगों को नया जीवन देते हैं। चिकित्सक से लेकर अस्पतालों के जीएनएम, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की जिंदगी बचाते हैं। इस दौरान चिकित्सक व अन्य कर्मियों को समाज को स्वस्थ रखने में ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करने की सलाह दी। इस मौके पर डा. सुमित कुमार सिंह,प्रो. प्रभात कुमार सिंह, प्रतोष कुमार सिंह ने सांसद को बुके, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर डा. योगेंद्र सिंह, नपं के पूर्व उपाध्यक्ष बलिराम प्रसाद बलि, प्रकाश सिंह पप्पू, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर स्थित आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डा. रूपेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में डाक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर दीप जला एवं केक काट एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने समाज में चिकित्सकों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी। इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद, फिरोज आलम, पैक्स अध्यक्ष राज कुमार मांझी,विनोद सिंह, जिला पार्षद रमेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह आदि उपस्थित थे।