सिवान: जनसुराज में शामिल हुए दर्जनों जनप्रतिनिधि

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय के हरदिया मोड़ स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय में रविवार को मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं को सदस्यता दिलाई गई। जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने सभी जनप्रतिनिधियों को संगठन में शामिल होने पर धन्यवाद दिया। दारौंदा से जिला पार्षद नगीना यादव ने कहा कि जनसुराज से ही बिहार का विकास संभव है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि जनसुराज के सूत्राधार प्रशांत किशोर द्वारा बच्चों का भविष्य एवं चहुंओर विकास के लिए पैदल यात्रा कर जो रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में बिहार की दशा व दिशा बदल जाएगी। जिला मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष नैमुल हक सिद्दीकी ने कहा कि प्रशांत किशोर का पैदल यात्रा एवं उनका जनसंवाद युवाओं के दिल को जीत रहा है। मौके पर जनसुराज के अभियान समिति के संयोजक जिला पार्षद रामदुलार वर्मा, प्रवक्ता सह अधिवक्ता गणेश राम, कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, मुन्ना पांडेय, डा. दिनेश चंद्र प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।