सिवान: अवैध मतदान रोकने को ले दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर नगर पंचायत में 28 दिसबंर को होनेवाले चुनाव को लेकर अवैध मतदान रोकने के लिए ग्रामीणों ने मंगवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाई है। आंदर निवासी विशाल कुमार दुबे, दीपक कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, प्रिंस कुमार, गुड्डू कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, कमल प्रसाद, पंकज कुमार, मनोज भगत, राकेश राय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में बताया है कि चुनाव प्रक्रिया में कुछ प्रत्याशियों द्वारा मतदान के दिन अपने पक्ष में अवैध मतदान कराने की साजिश रची जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन मतदाताओं को अवैध मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन- कार्ड आदि संसाधनों के आधार पर विशेषकर महिला मतदाताओं का मत अपने पक्ष में अवैध तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा हे। इसको राज्य निर्वाचन प्रणाली में उपयोग किए जान वाले सभी तरह आवश्यक संसाधनों का पूर्णतः उपयोग कर अवैध मतदान को रोका जा सकता है और स्वच्छ और निष्पक्ष लोकतांत्रिक प्रणाली से योग्य प्रत्याशी का चयन मतदाता कराया जा सकता है। यदि फर्जी मतदान को नहीं रोका गया तो विधि व्यवस्था बिगड़ सकती है। इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुणाल कुमार ने बताया कि आवेदन मिली है। मामले की जांच की जा रही है।