सिवान: विभिन्न मांगों के समर्थन में डीआरसीसी के कर्मियों ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य सिंगल विंडो आपरेटर मल्टीपर्पस असिस्टेंट संघ के तत्वाधान में मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के कर्मियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना का आयोजन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि शेखर दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा डीआरसीसी में नियोजित एसडब्लूओ/एमपीए के लिए किए गए अनुशंसाओं को लागू नहीं करने को लेकर प्रदर्शन किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्हाेंने बताया कि प्रमुख मांगों में मानदेय बढ़ोतरी, महंगाई के अनुसार एसडब्लूओ/एमपीए के वर्तमान मानदेय मेें कम से कम 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी किए जाने, सभी एसडब्लूओ/एमपीए का स्थानांतरण उनके गृह जिला अथवा निकटवर्ती जिला में करने, क्षतिपूर्ति के रूप में कटौती की गई एक माह के मानदेय राशि को ब्याज सहित वापस करने तथा आकस्मिक अवकाश का उपभाेग करने के नियम में बदलाव करते हुए नियेाजन के समय लागू सामान्य प्रशासन विभाग का संकल्प को लागू करने आदि शामिल हैं। मौके पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, सचिव अनूप कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष दयाशंकर अमानी, संयोजक विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।