परवेज अख्तर/सिवान: एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के आदेश के पर शुक्रवार को जगह-जगह सघन बाइक जांच अभियान चलाया गया। नगर थाना के पदाधिकारी एवं जवान शहर के बबुनिया मोड़, महादेवा रोड, पीदेवी मोड़, स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों पर वाहनों की जांच करते हुए दिखे। इस क्रम में बाइक की डिक्की, इंश्योरेंस, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट व आनरबुक की जांच चालकों से की गई। यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों का चालान किया गया। वाहन चलाते समय चालकों को हेलमेट पहनने की अपील की गई। वाहन जांच अभियान की सूचना जैसे ही शहर में आम हुई बाइक चालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम को देखते ही कई वाहन चालक दूर से ही बाइक घुमाकर भागते दिखे। नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की जांच की गई। इसके अलावे सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गई। ट्रिपल व बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को चालान करते हुए सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, इंश्योरेंस व आनरबुक रखना आवश्यक है। अभियान में आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों को चालान किया गया। जुर्माने की राशि जमा करने पर हिदायत देते हुए वाहनों को मुक्त कर दिया।