सिवान: वाराणसी मंडल के डीआरएम ने सिवान जंक्शन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय सोमवार को सिवान जंक्शन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संरक्षा एवं अमृत भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु जंक्शन का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए विकास की संभावनाओं पर विस्तृत विमर्श किए। मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत नामित सिवान जंक्शन व मैरवा स्टेशन को फिर से संवारने की बात कही। बताया कि योजना के अंतर्गत यात्रियों को यहां आने पर एक बड़े शहर के स्टेशन पर आने का अहसास कराने के लिए स्टेशन के सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण करने की कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया है। बताया कि इन दोनों स्टेशनों पर योजना के तहत बुनियादी और यात्री सुविधाएं बढ़ाए जाने की संभावना तलाशी जा रही है। इसके अंतर्गत स्टेशन पर आधुनिक तकनीकों से लैस उपकरण लगाए जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जर्जर हो चुके भवनों का फिर से होगा निर्माण, स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार :

WhatsApp Image 2023 03 13 at 8.05.12 PM

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत यात्री सुविधाओं के विकास के लिए स्टेशन के समग्र विकास को लेकर योजना का आरेख देखा। इसके तहत सिवान जंक्शन एवं मैरवा स्टेशनों पर जर्जर हो चुके भवनों का फिर से निर्माण कराने एवं नए भवन की जरूरत के हिसाब से बनाए स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का विस्तार किए जाने की योजनाओं पर विमर्श किया। तत्पश्चात उन्होंने जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन के विपरीत दिशा में रेलवे आवासों के निर्माण करने एवं स्टेशन के सामने की सड़क की चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्टेशन भवन, परिचालन व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, यात्री आरक्षण केंद्र, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, सामान्य यात्री हाल, शौचालयों, क्रू लाबी आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद वे निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से थावे जंक्शन के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति) आईसी सुभाष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर वन ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर टू सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक, स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।