सिवान: रेल खंड पर कार्य को लेकर कई ट्रेनें हुई निरस्त तो कई के बदले मार्ग

0

परवेज अख्तर/सिवान: यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता एवं आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण हेतु औड़िहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण, न्यू पिवकोल स्टेशन की कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन निर्माण को ले शुक्रवार से पांच नवंबर तक प्री-नान इंटरलाक एवं चार से आठ नवंबर तक नान इंटरलाक कार्य तथा आठ नवंबर तक गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निधारण किया गया है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गोरखपुर एवं छपरा से 28 अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं मऊ एवं छपरा से 28 अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलने वाली 05444/05443 गोरखपुर-छपरा-मऊ विशेष गाड़ी को भी निरस्त कर दिया गया है। जबकि गोरखपुर से चार से आठ नवंबर तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सिवान विशेष गाड़ी, सिवान से पांच से नौ नवंबर तक चलने वाली 05141 सिवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी, छपरा एवं नौतनवा से चार से आठ नवंबर तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन एवं पाटलिपुत्र से चार, सात एवं आठ नवंबर तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन :

वहीं सीतामढ़ी व आनंद बिहार से आठ नवंबर तक चलने वाली अप 14005 व 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर छपरा-बलिया-इंदारा के रास्ते चलेगी। वहीं कटिहार से 27 अक्टूबर से सात नवंबर तक चलने वाली 15707 अप कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि दरभंगा से 28 अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, नई दिल्ली से चार से सात नवंबर तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी, बरौनी से 28 अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, नई दिल्ली से तीन से आठ नवंबर तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी, अमृतसर से 27 अक्टूबर एवं तीन नवंबर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। छपरा से 28 तथा 30 अक्टूबर, 2, 4 एवं 6 नवंबर को चलने वाली 11060 व लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 एवं 31 अक्टूबर तथा 2, 4 एवं 7 नवंबर को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलेगी।