सीवान: परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम ने बच्चों को दिए तनाव मुक्ति से लेकर हार्डवर्क करने के मंत्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को तनाव मुक्ति के मंत्र भी दिए। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों सहित केंद्रीय विद्यालय, निजी विद्यालयों व नवोदय विद्यालय में लाइव प्रसारण किया गया। इसको लेकर पहले से ही तैयारी भी की गई थी। कार्यक्रम के दौरान बच्चाें ने पीएम द्वारा तनावमुक्ति को लेकर दिए जा रहे सुझाव को ध्यान सेे सुना और इसका अक्षरश: अनुपालन करने की बात कही। कार्यक्रम को लेकर बच्चों सहित अभिभावकों, शिक्षकों में काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम ने बच्चों से कहा कि परीक्षा जीवन का अंत नहीं है। हमेशा तनाव से लड़ने का मूल मंत्र रखना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने इंटरनेट मीडिया का जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए सप्ताह में कम से कम एक दिन डिजिटल फास्टिंग करने की अपील की। तनाव को कम करने के मुद्दे पर कहा कि सच से मुकाबला करने की आदत नहीं छोड़ना चाहिए। सभी प्रकार की चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए। हम अपने में जिएं, अपने से सीखें और खुश रहें। इससे तनाव को खत्म कर सकते हैं।बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का छठवां संस्करण दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया।

जिसका लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाया व सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने शिक्षकों के लिए भी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने सीखने के माहौल को सक्षम करने, कौशल के लिए शिक्षा, कम पाठयक्रम भार और परीक्षा के लिए कोई डर नहीं, भविष्य की शैक्षिक चुनौतियां, मेरा बच्चा, मेरा शिक्षक, प्रौढ़ शिक्षा सभी को साक्षर बनाना व सीखना और एक साथ बढ़ना आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। समाज में ताकत बनकर उभरने के लिए बच्चों को खुला आसमान व अवसर देने की बात कही गई। मौके पर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।