सिवान: पंचायतवार शिविर लगाकर किया जाएगा ई-केवाईस

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर किसान किसी भी वजह से ई-केवाईसी कराने में असमर्थ रहते हैं, तो अगली किस्त से वो वंचित रह जाएंगेे। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा पंचायतवार ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया गया है। 5 जून तक पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर ई-केवाईसी की जाएगी। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने बताया कि जिले के करीब 55 हजार किसानों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने पर किसान को 14वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी। किसानों को हर हाल में 31 मई तक ई-केवाईसी करा लेना होगा। डीएओ ने बताया कि किसानों को समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग द्वारा पीएम किसान जीआईओ एप लांच किया गया है। किसान अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड कर घर बैठे ही ई-केवाईसी करा सकते हैं।