- लकड़ी नबीगंज के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर बनाए गए 172 मतदान केन्द्रों पर 97 हजार 566 मतदाता
- गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान
- मुखिया, सरपंच, जिला परिषद सदस्य समेत 6 पदों के लिए होगा मतदान
- 02 सौ 86 मतदान केन्द्र(भगवानपुर) पर 2100 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में नौवें चरण में सोमवार को भगवानपुरहाट व लकड़ी नबीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा। गांव की सरकार के गठन के लिए सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस दौरान मतदाता मुखिया, सरपंच व जिला परिषद सदस्य समेत छह पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर बोगस वोट रोकने के लिए मतदाताओं की पहचान बॉयोमिट्रिक सिस्टम से की जायेगी। सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सेक्टर पदाधिकारी, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ ही महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। भगवानपुर हाट प्रखंड के 286 मतदान केन्द्रों पर 2100 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रखंड के 20 पंचायत के 286 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 60 हजार 976 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वहीं लकड़ी नबीगंज के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर बनाए गए 172 मतदान केन्द्रों पर 97 हजार 566 मतदाता गांव की सरकार के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे। प्रखंड क्षेत्र में 16 अति संवेदनशील जबकि शेष सभी मतदान केन्द्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। ध्यान देने वाली बात है कि भगवानपुर प्रखंड के 20 पंचायत के मुखिया व सरपंच के अलावा व 280 वार्ड सदस्य व पंव, 28 बीडीसी व तीन जिला परिषद पद के लिए चुनाव हो रहा है। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड के 11 पंचायत व 170 वार्डों के लिए 11 मुखिया व सरपंच के अलावा 170 वार्ड सदस्य व पंच, 17 बीडीसी व दो जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा।