सिवान: शहर में बिजली कंपनी ने काटी 41 घरों की बत्ती

0
bijlli gull
  • 07 लाख 53 हजार बकाया है 41 उपभोक्ताओं पर
  • 25 लोगों को पांच लाख बकाया का थमाया नोटिस

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कई मोहल्लों में मंगलवार को बिजली कंपनी ने डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान एक माह से अधिक का बिजली बिल बकाया रखनेवालों का कनेक्शन काटा गया। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने कहा कि कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर शहर में डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहर में 41 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इन सभी पर सात लाख 53 हजार का बिल बकाया है। वहीं 25 लोगों को डिस्कनेक्शन नोटिस भी थमाया गया। इन पर चार लाख 86 हजार का बिल बकाया है। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में चमड़ा मंडी, हसनपुरा बस स्टैंड व सिसवन ढाला में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। तेरह लोगों का कनेक्शन काटा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन लोगों पर दो लाख 68 हजार का बिल बकाया है। वहीं नौ लोगों को एक लाख 91 हजार रुपये बकाया का नोटिस थमाया गया। दूसरी ओर सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में नवलपुर, नया किया, ब्रह्मस्थान व तकीया में 21 लोगों का कनेक्शन काटा गया। इन पर तीन लाख 50 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। इन सभी मोहल्लों में एक लाख 75 हजार बकाया रखनेवाले 11 लोगों को नोटिस दिया गया। जबकि सेक्शन तीन के जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में कंधवारा मोहल्ले में सात लोगों का कनेक्शन काटा गया। इन पर एक लाख 35 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। कंधवारा में ही एक लाख 20 हजार का बिजली बिल बकाया रखनेवाले पांच लोगों को नोटिस दिया गया।