परवेज अख्तर/सिवान: शहर में गुरुवार को बिजली कंपनी ने तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। तीनों लोगों पर जुर्माना लगते हुए एफआईआर के लिए टाउन थाने में आवेदन दिया गया है। टाउन थाने में दिए आवेदन में सेक्शन तीन के जेई पंकज कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए गठित छापेमारी टीम ने शहर के लक्ष्मीपुर मुहल्ले में छापेमारी की। बिजली कंपनी ने नेहा फैसन दुकान के समीप बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली कनेक्शन 37 हजार 67 रुपये बकाया पर दिसम्बर 2020 में काटा गया था। बिना बकाया राशि जमा किए व वगैर आरसी रसीद के बिजली जलायी जा रही थी। जो कि बिजली चोरी में आता है। जेई ने 16 हजार तीन सौ 45 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, लक्ष्मी नर्सिंग होम के पीछे रामनगर में भी बिजली चोरी पकड़ी गई।
नवनिर्मित मकान में एलटी लाइन से बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली कंपनी ने 43 हजार चार सौ 32 रुपये का जुर्माना लगाया। दूसरी ओर रामनगर में ही वगैर मीटर के बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां भी निर्माणाधीन मकान में बिजली चोरी की जा रही थी। इनके पास नहीं तो बिजली का मीटर था और ना ही किसी प्रकार के कागजात। इन पर भी 43 हजार चार सौ 32 रुपये का जुर्माना लगाया गया। छापेमारी टीम में लाइनमैन राजेश रजक, मानवबल बाबुद्दीन व गौरीशंकर यादव थे। शहरी सहायक अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि शहर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी टीम का गठन किया गया है। टीम के निशानदेही पर छापेमारी की जाती है। बिजली चोरी करते पकड़ जाने पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी जाती है।