- बिजलीकर्मी घर-घर कर रहे बकाए की जांच
- 02 लाख रुपये की ऑन द स्पॉट हुई वसूली
परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बिजली कम्पनी ने शुक्रवार को 62 से अधिक बड़े बकाएदारों की कनेक्शन काटा गया है। इन सभी पर 11 लाख 75 हजार से अधिक का बिल बकाया था। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे जिले में बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। बिजली अभियंता समेत कर्मी घर-घर जाकर बकाए की जांच कर रहे हैं। साथ ही बिजली चोरी पर भी नजर रखी जा रही है। कहा कि शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य व राजस्व पदाधिकारी प्रभा शंकर के नेतृत्व श्रद्धानंद बाजार समेत आसपास के मोहल्लों में 26 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया।
साथ ही ऑन द स्पॉट दो लाख रुपये की वसूली की गई। इन सभी पर तीन लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया था। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम ने पाल नगर व दक्खिन टोला में नौ बकायेदारों का कनेक्शन काटा है। इन पर एक लाख 75 हजार रुपये का बिल बकाया है। वहीं जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में राजानगर, सुदर्शन चौक, कंधवारा, सतपोखरिया, आम्बेदकर नगर, सोनारटोली में 27 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। इन सभी पर छह लाख रुपये अधिक का बिल बकाया था।