- दो लाख 33 रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया
- तुरहाटोली में छह बड़े बकाएदारों की बिजली गुल की गई
परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बिजली कम्पनी ने मंगलवार को भी डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। अभियान में 33 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। इन सभी पर साढ़े चौदह लाख से अधिक का बिल बकाया था। इस दौरान एक थ्री फेज औद्योगिक उपभोक्ता का भी कनेक्शन काटा गया। इसने दो माह से कोई बिल का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि शहर के आंदर ढाला मोहल्ले में जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में बिजली कम्पनी ने सात बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इन सभी पर दो लाख 33 रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। वहीं भावनाथ मंदिर के पीछे गांधी मैदान के समीप चार बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया।
इन पर एक लाख 33 रुपये का बिल बकाया है। वहीं दूसरी ओर नया बाजार में एक थ्री फेज औद्योगिक कनेक्शन काटा गया। इसपर 33 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इस थ्री फेज उपभोक्ता द्वारा दो माह से कोई बिल जमा नहीं किया गया था। तुरहाटोली मोहल्ले में भी छह बड़े बकाएदारों की बिजली गुल की गई। इन सभी पर सात लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया था। वहीं दूसरी ओर सेक्शन एक के जेई आफताब आलम ने चमड़ामंडी व इस्माइल शहीद मोहल्ले में 17 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा। इन सभी पर साढ़े तीन लाख से अधिक का बिल बकाया है।