- 04 लाख 65 का बिजली बिल बकाया
- 30 बकाएदारों को नोटिस भी दिया गया
परवेज अख्तर/सिवान: शहरी बिजली ऑफिस का डिस्कनेक्शन अभियान सोमवार को भी जारी रहा। शहर में 28 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है। सभी लोगों पर चार लाख 65 हजार का बिजली बिल बकाया है। वहीं तीस बकाएदारों को नोटिस दिया गया। इनपर साढ़े चार लाख का बिल बकाया है। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में एमएम कॉलोनी व बबुनिया रोड में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्यारह बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। इन सभी पर दो लाख 67 हजार का बिजली बकाया है। वहीं 18 लोगों को नोटिस भी दिया गया। इन पर दो लाख 69 हजार का बिल बकाया है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में महादेवा, जेपी चैक व डाकबंगला रोड मोहल्ले में दस बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया।
इन लोगों पर एक लाख पचास हजार का बिजली बिल बकाया है। इन मोहल्लों में 18 लोगों को डिस्कनेक्शन नोटिस भी थमाया गया। जिनपर दो लाख 67 रुपए का बिजली बिल बकाया है। जबकि सेक्शन तीन के जेई जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में कंधवारा मौजे व दारोगा राय कॉलेज के आसपास के मोहल्ले में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सात लोगों का कनेक्शन काटा गया। इन सभी पर एक लाख 39 हजार से अधिक का बिल बकाया है। वहीं इन मोहल्लों में सात लोगों को नोटिस भी थमाया गया। इन लोगों पर एक लाख 33 हजार का बिल बकाया है।