परवेज अख्तर/ सिवान:
शहर के जेपी चौक स्थित आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को 34540 कोटि के शिक्षकों की स्नातक कला /विज्ञान में प्रोन्नति को ले बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अर्जुन कुमार सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से एक सूत्री प्रस्ताव मैट्रिक प्रशिक्षित वेतन मान में आठ साल सेवा पूर्ण करने के उपरांत स्नातक कला /विज्ञान ग्रेड में प्रोन्नाति की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्याक्रम पदाधिकारी स्थापना (शिक्षा) से करने का निर्णय लिया गया। सिंह ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर जल्द मांग पूरा नहीं करने पर वैधानिक तरीके से धरना-प्रदर्शन आदि करने के लिए संघ बाध्य हो जाएगा। सर्वसम्मति से एक जिला कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें राजदेव बौद्ध को अध्यक्ष, अर्जुन कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, रामाश्रय अशोक कुमार को सचिव, राजकिशोर बैठा को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यकारिणी के पद पर रामाशंकर सिंह, प्रहलाद सिंह, शमीम अख्तर, काशी नाथ मांझी, परशुराम प्रसाद ,राकेश कुमार राम, एहसान आलम आदि का चुनाव किया गया। बैठक में इम्तियाज, लक्ष्मण प्रसाद, अब्दुल हक अंसारी, दिनेश प्रसाद, मिथिलेश कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, विजय कुमार, चंद्रिका राम, ए के अमन, परवेज अहमद आदि उपस्थित थे।
सीवान: 34540 कोटि के शिक्षकों की स्नातक शिक्षकों की बैठक में एकजुटता पर बल
विज्ञापन