210 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित
परवेज अख्तर/सिवान: रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहर के महादेवा रोड स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में 30 नवंबर यानी गुरुवार को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेला के जरिए बेरोजगार युवाओं को जाब मुहैया कराया जाएगा। इस शिविर में कुल 210 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे तक से शाम चार बजे तक लगेगा। इस मेले में 18 से 28 वर्ष तक के युवा शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा रोजगार पाने के लिए युवाओं को कम से कम दसवीं पास और आईटीआई योग्यता होनी चाहिए।
बताया कि रोजगार मेला में चयनित युवाओं को नौ हजार से लेकर 12 हजार 500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। वहीं इसमें लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, क्रिएशंस कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंस पाइप्स एंड फीटिंग्स व इंटेक आर्गेनिक्स लिमिटेड कंपनिया शामिल होंगी। इन कंपनियों द्वारा अप्रेटिशिप ट्रेनी/मशीन आपरेटर पद के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवाओं को जरूरी कागजात साथ रखना होगा। युवाओं को जरूरी दस्तावेज की फोटोकापी जैसे आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। वहीं इसमें कुशल युवा कार्यक्रम के उत्तीर्ण बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।