सिवान: वर्षा के बीच शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर दूसरे दिन अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह, कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई परीक्षा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक शिक्षा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा शुक्रवार को दूसरे दिन जिले के 29 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित समय से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 3:30 से 5:30 बजे तक ली गई। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कदाचार की कोई सूचना नहीं मिली। वहीं सुबह से हो रही वर्षा के बावजूद भी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर पदाधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील होकर निरीक्षण कर परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर जायजा ले रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन दोनों पाली की परीक्षा में भी कुल 33 हजार 650 अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होना था। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार गहनतापूर्वक जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रही प्रशासन की गाड़ियां :

दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखा। सुबह आठ बजे से ही जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती नजर आई। डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, महाराजजगं एसडीओ संजय कुमार, पीजीआरओ अभिषेक चंदन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी घूम-घूमकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। विधि व्यवस्था को लेकर भी अधिकारी चौकस दिखे।