अपराधियों ने बंधक बना लूट लिया था 26 लाख रुपया
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड़ के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई लूट मामले में छह दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि कांड उद्भेदन को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की विशेष टीम के लिए भी घटना का पर्दाफाश करना किसी चुनौती से कम नहीं है। बताया जाता है कि अबतक पुलिस ने जिले करीब चालीस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। बावजूद इसके इस कांड में उसके हाथ कुछ नहीं लग सका है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हिरासत में लिए गए चार युवकों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की लेकिन उन्होंने अपनी संलिप्तता नहीं स्वीकारी। देर रात में नगर थाने में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के भी नगर थाना पहुंचने की बात बतायी जा रही है। गौरतलब है कि गैंग की पहचान करने के बाद भी अपराधी अबतक पुलिस से दूर हैं।
13 अप्रैल को बैंक लूट की हुई थी घटना
चार हथियार बंद अपराधियों ने 13 अप्रैल को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की दो महिलाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस कांड में हथियार के बल पर कुल 26 लाख रुपए लूट लिए गए थे। नगर पुलिस की विफलता के बाद पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित की है। हालांकि टीम भी अबतक कोई निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। परिणाम पुलिस की किरकिरी हो रही है।