सिवान: 37 केंद्रों पर संचालित हो रही परीक्षा, नहीं हुआ एक भी निष्कासन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सभी 37 परीक्षा केंद्रों पर संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को चौथे दिन कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि चौथे दिन दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कभी से भी किसी प्रकार के निष्कासन की सूचना नहीं है। चौथे दिन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 48 हजार 739 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 48 हजार 234 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में जहां विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहली पाली में 257 व दूसरी पाली में 248 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :

जानकारी के अनुसार पहली पाली में 257 तथा दूसरी पाली में 248 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह कुल 505 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। पहली पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 30 हजार 223 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 29 हजार 966 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। इस तरह 257 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा में 18 हजार 516 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन, इसमें 18 हजार 268 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। इस तरह दूसरी पाली की परीक्षा में 248 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।