सिवान: 3 से 8 जनवरी तक होगी मौलवी व फोकानिया की परीक्षा, शिड्यूल जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड की मौलवी व फौकनिया की वार्षिक परीक्षा तीन से आठ जनवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए जिले में कुल चार केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। मौलवी व फौकनिया दोनाे ही परीक्षाएं दोनो पालियों में आयोजित होगी। मदरसा शिक्षा बोर्ड की इस परीक्षा में जिले के कुल 2371 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें मौलवी की परीक्षा में 1053 तथा फौकनिया की परीक्षा में 1318 परीक्षार्थी शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा के लिए बनाए गए हैं चार केंद्र

जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौलवी की परीक्षा के लिए डीएवी हाईस्कूल व दाउद मेमाेरियल गर्ल्स हाईस्कूल तथा फौकनिया की परीक्षा के लिए जेडए इस्लामिया पीजी कालेज व इस्लामिया हाईस्कूल में सेंटर बनाया गया है। मौलवी की परीक्षा में 845 छात्राएं तथा 208 छात्र शामिल होंगे। जबकि फौकनिया की परीक्षा में 1013 छात्राएं व 305 छात्र शामिल होंगे।