सिवान: शिक्षा विभाग में उप सचिव के नाम पर जाली आवेदन पत्र वॉयरल

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में बिहार सरकार शिक्षा विभाग में उप सचिव के नाम पर जाली आवेदन पत्र निकालकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगी किया जा रहा है. ऐसा ही मामला शुक्रवार को बड़हरिया प्रखंड में देखने को मिला. शिक्षा विभाग में उप सचिव के नाम पर एक जाली आवेदन पत्र विभिन्न वाट्सअप पर वॉयरल हुआ. इसकी जानकारी जब लोगों को हुई तो लोग जानकारी लेने लगे. कुछ लोग इस आवेदन को फर्जी करार दे रहे थे तो कुछ उहापोह की स्थिति में थे. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था. लोग एक-दूसरे से आवेदन पत्र के बारे में जानकारी ले रहे थे. इसी बीच इसकी उड़ती सूचना की पड़ताल की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पड़ताल के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान से बात की गयी तो उन्होंने आवेदन पत्र को फर्जी करार दिया. उन्होंने कहा कि कि शिक्षा में कोई नियुक्ति नहीं है. इस तरह के आवेदन लेकर कोई ठगी कर रहा है तो उसकी शिकायत करें. वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. किसी के झांसे में नहीं आये. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से कोई बहाली नहीं हो रहा है. अगर कोई बहाली होगी तो इसकी अग्रिम सूचना समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशित होगी. उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों से सचेत व सावधान रहने की बात कही.