सीवान: शराब माफिया को पकड़ने गई टीम पर परिजनों ने बोला हमला, गंभीर रूप से घायल हुए 5 पुलिसकर्मी

0

परवेज अख्तर/सिवान: शराब माफियाओं की गिरफ्तारी पुलिस को भारी पड़ रही है। रविवार रात सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदिरापाली गांव में शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर परिजनों ने हमला बोल दिया। हमले में थानेदार सहित 5 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात करीब 8:40 बजे की बताई जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घात लगाकर बैठे परिजनों ने किया हमला

पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया है कि मंदिरापाली गांव निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव शराब का कारोबार करता है। उस पर शराब बेचने के तीन मामले दर्ज है। उसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मंदिरापाली उसके घर पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमला करने में महिलाएं भी शामिल थी।

अस्पताल में भर्ती कराये गए पुलिसकर्मी

रविवार की देर रात घटना के बाद पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आयी है। परिजनों ने चौकीदार कमल मांझी की जमकर पिटाई कर दी थी। चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पर हमला करने के मामले में शराब माफिया सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव सहित कई लोगों पर FIR दर्ज किया गया है।